पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पूरनपुर। ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें जेई सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। मोहल्ला लाइनपार साहूकारा की रहने वाली गंगा उर्फ मन्नत ने गुरुवार को गोरखुपर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगा उर्फ मन्नत ने बताया कि उसने दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह किया है। उसका पति नशा करता है। पति के नाम आवास आवंटित हुआ। आरोप है जेठ युनुस ने पति को नशा कराकर कागज पर लिखवा लिया और उसके आवास पर कब्जा कर लिया। मन्नत ने विरोध किया। इस पर 26 नबंवर को जेठ युनुस उसके लड़के अरमान, आशिक, आजाद, और युसुफ ने उसकी लात घूसों से पिटाई लगा दी जिससे वह घायल...