बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने अपनी तत्परता और इंसानियत का परिचय देते हुए एक किशोरी की जान बचाकर सभी का दिल जीत लिया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शेखूपुर रेलवे क्रासिंग का है, जहां किशोरी ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश कर रही थी। सूचना मिलते ही महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही पलों में उसे सुरक्षित पकड़ लिया। किशोरी को ट्रैक से हटाते वक्त ट्रेन भी नजदीक थी, लेकिन टीम की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि किशोरी अपने परिवार से नाराज होकर जनपद कासगंज से बदायूं आ गई थी। वह निराशा में जान देने की सोच रही थी। रेलवे फाटक के गेटमैन ने स्थिति देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक ईशा तोमर, महिला हेड कांस्टेबल सुधा पाल और महिला कांस्टेबल वर...