गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुवार सुबह पिता और दस वर्षीय बेटे ने रेवाड़ी की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मौके से पुलिस कोई सूसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मान रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की हो सकती है,लेकिन परिजनों की तरफ से भी अभी तक कोई बात नहीं सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह काकरौला निवासी 56 वर्षीय देवेंद्र और दस वर्षीय बेटे लोकेश के साथ दस बजे के लगभग दिल्ली से रेवाड़ी की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद दोनों के शव काफी बूरी हालत में जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद किए...