लखनऊ, सितम्बर 16 -- सैरपुर इलाके में शनिवार को ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली विवाहिता के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर की 28 वर्षीय प्रिया ने सैरपुर इलाके में छठा मील रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी। घटना को लेकर उन्नाव के बिहार गांव के रहने वाले मृतका के पिता संजय ने दामाद शैलेंद्र पर दहेज में पांच लाख रुपये, कार की मांग के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उनका यह भी आरोप था कि उनकी बेटी को बच्चे को छीन कर घर से भगा दिया गया। इFसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी ने बताया कि आरोपी को भिठौली रेलवे क्रॉसिंग के पास...