रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिल्ली में कार में विस्फोट के बाद मंगलवार को भी रांची, हटिया रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बारीकी से जांच की गई। सादे लिबास में ट्रेनों में रेलवे की खुफिया शाखा की टीम नजर रख रही है। सभी सीसीटीवी के माध्यम से हर यात्री की गतिविधि पर 24 घंटे टीम ने नजर बना रखी है। रांची रेलमंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि आदेश के बाद सभी अलर्ट पर हैं। रांची स्टेशन पर विशेष रूप से लोगों और सामान की जांच की जा रही है। पूरे रेलवे क्षेत्र को हर जोन में बांटकर अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशर के अंदर प्रवेश से पहले यात्रियों के एक-एक सामान की स्केनिंग हो रही है। बिना जांच के किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। प्लेटफॉर्म पर श्वान दस्ता ने सामान की जांच की। इसके अलावा पार्किंग में खड़े वाहनों की जांच की ग...