गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ ने सख्ती बढ़ा दी है। स्टेशन पर पंजीकृत वेंडरों को निर्देश हैं कि वे ट्रेन के अंदर समान नहीं बेच सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोजाना 200 से अधिक ट्रेन ठहरकर चलती हैं। स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही वेंडर उसके अंदर सामान बेचने लगते हैं। यात्रियों की शिकायत होती है कि पंजीकृत के साथ अनधिकृत वेंडर भी ट्रेन के अंदर घुसकर सामान बेचते हैं, जिससे असुविधा होती है। इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सख्ती शुरू कर दी है। स्टेशन पर पंजीकृत करीब 150 वेंडर ट्रेन के अंदर चढ़कर सामान नहीं बेच सकेंगे। वेंडर केवल प्लेटफॉर्म पर सामान बेच सकेंगे। आरपीएफ के इंस्पेक्टर च...