गाजीपुर, जुलाई 3 -- सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन के जीआरपी को गुरुवार सफलता मिली है। जीआरपी ने ट्रेनों के अंदर घुसकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि पकड़ा गया शातिर 28 वर्षीय दिनेश बारी पुत्र हरीलाल निवासी रामगढ़, बलुआ, चंदौली है। पूछताछ में बताया कि वो ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करता है और पकड़े जाने के डर से चाकू रखता है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...