सीवान, जून 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेन नंबर 11123 की सामान्य कोच में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट निवासी सुबोध राम की पत्नी निधि ट्रेन के सामान्य कोच डी-3 में यात्रा कर रही थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर रेलकर्मियों ने चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी। बताया गया कि स्टेशन अधीक्षक द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 11123 के एक बोगी में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलने पर आरपीएफ के एएसआई मयंक भूषण तिवारी, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस के जवान व फार्मासिस्ट मनोज कुमार के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गयी। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ...