नई दिल्ली, अगस्त 6 -- ट्रेन की जर्नी का अपना ही मजा होता है। रास्ते में पीछे छूटते जंगल,पहाड़, पेड़-पौधे, खेत, घर-मकान को देखने का क्रेज बचपन में बहुत रहता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ट्रेन की सवारी ही इन सुंदर नजारों को देखने के लिए लोग करते हैं। जिसमे बैठकर आप ना केवल अपनी मंजिल तक पहुंचने का मजा ले सकेंगे बल्कि रास्ते में दिखने वाले शानदार नजारे यादगार बन जाएंगे। तो लाइफ में कभी मौका मिले तो इन ट्रेन जर्नी को जरूर करें।कालका टू शिमला हिमालयन क्वीन के नाम से जानी जाने वाली ये ट्रेन की खासियत ही इसके नजारे हैं। ट्वॉय ट्रेन ये जर्नी टोटल 5 घंटे की होती है। जिसमे करीब ये 96 किमी का फासला तय करती है। इस ट्रेन में बैठकर आप पहाड़ों पर दिखने वाले पाइन, आक जैसे ट्री को देखने का मजा ले सकते हैं। साथ ही ये करीब 102 टनल और 82 ब्रिज पर से हो...