लखनऊ, दिसम्बर 8 -- ट्रेनों की बोगियों में शौचालय का पानी बह रहा है। यात्री इसे साफ करवाने के लिए टीटीई से लेकर रेलवे के एक्स पर शिकायतें कर रहे हैं। सफाई न होने से गंदगी के बीच में सफर करना उनकी मजबूरी बन रही है। ट्रेन नंबर 11124 ग्वालियर-बरौनी से यात्रा कर रहे प्रेम दयाल ने जनरल बोगी की फर्श पर बह रहे गंदे पानी की फोटो रेल मंत्रालय, रेल मंत्री और रेल सेवा के एक्स पर पोस्ट की। कहा कि बोगी का शौचालय चोक हो गया है। उसका गंदा पानी बह कर बोगी में आ रहा है। पूरी बोगी की फर्श पर शौचालय का गंदा पानी है। सफाई न होने से यात्री इस गंदगी के बीच यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रेन नंबर 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के यात्री ओंकार गुप्ता ने रेलवे को शिकायत में बताया कि कोच नंबर एस-2 में वॉशबेसिन का पानी लीक हो रहा है, जो कि पूरी बोगी में फैल गय...