फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 31 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फर्रुखाबाद जंक्शन परिसर के बाहर शुक्रवार की सुबह एक सिलाई कारीगर ने पटरी पर लेटकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन उसके ऊपर से निकल गयी। इससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सिर अलग हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सुबह को कालिंदी एक्सप्रेस दिल्ली से जंक्शन पर पहंुंची और फिर इसके बाद इंजन ने संटिंग की। ट्रेन जब कानपुर के लिए छूटी तो ऐसे में स्टेशन परिसर के बाहर लाइन संख्या 2 पर फतेहगढ़ की ओर एक युवक ट्रेन की पटरी पर लेट गया जिससे ट्रेन उसके ऊपर से निकल गयी। इससे उसका सिर और धड़ अलग हो गया । घटना को देखते हुये आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी गयी। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया तो सफलता नही मिली। ऐसे में पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया। दोपहर में ताऊ के बेटे संतराम, जगदीश निवासी...