बगहा, जुलाई 4 -- नरकटियागंज। एसएसबी जवान विनीत कुमार हरियाणा में अपने परिवार के साथ अवकाश बिताकर लौट रहे थे। उन्हें जुलाई को बटालियन मुख्यालय में योगदान देना था। सप्तक्रांति ट्रेन की देरी से उन्हें एक दिन देर कर दिया। विनीत ने बताया कि बहुत कोशिश के बाद भी वे ऑफिस टाइम में रक्सौल बटालियन मुख्यालय में नहीं पहुंच पाएंगे। कुछ यही हाल बीपीएससी से चयनित शिक्षिका दीपिका कुमारी व कुमारी व रश्मि रेखा की थी। बरेली से आ रहीं ये दोनों शिक्षिका बेतिया के आसपास पदस्थापित हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वे बेतिया पहुंच कर समय से स्कूल में पहुंच जाएंगी। किंतु ट्रेन की देरी ने ऐसा नहीं हो सका। दीपिका ने बताया कि कई दिनों की कोशिश के बाद 02 जुलाई की सप्तक्रांति ट्रेन के लिए तत्काल में टिकट मिला था। उन्हें अफसोस हो रहा था कि उनलोगों ने बस क्यों नहीं पकड़ी। उधर,सप्...