किशनगंज, सितम्बर 1 -- किशनगंज। संवाददाता ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। फरिंगगोला के समीप डाउन लाइन पर मृतक का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। रविवार सुबह शव बरामदगी की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय लोगों के द्वारा शव की शिनाख्त नहीं किये जाने पर उसे अज्ञात मान कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया है। ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। शव की पहचान के लिए रेल पुलिस आसपास के थाने से संपर्क साध रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...