शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे बाइक के कई टुकड़े हो गए और बाइक सवार मौके से भाग गया। 15 दिन में यह तीसरी घटना होने से जीआरपी पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लोग लगा रहे हैं। जीआरपी ने बाइक के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तिलहर निगोही मार्ग पर तिलहर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। निर्माण को लेकर लगभग चार महीनों से यह रेलवे फाटक बंद है और यहां से निकालने वालों के लिए रोक लगी हुई है। इसके बावजूद लोग रेलवे फाटक के नीचे से लगातार निकलते हैं। शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे एक युवक रेलवे फाटक से बाइक निकाल रहा था इसी दौरान अचानक बरेली की ओर से ट्रेन आ गई। युवक ने अपने आप को बचाते हुए बाइक को रेलवे लाइन पर छोड़ दिया और भाग गया। ट्रेन की टक्कर से बाइ...