नई दिल्ली, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन के जरिए शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। इसने न केवल पुलिस और आरपीएफ को हैरान कर दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि शराब तस्कर कानून से बचने के लिए किस तरह नए-नए तरीके अपनाते हैं। यह मामला तब उजागर हुआ, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू करने के आदेश के बाद एक शराब तस्कर ने बड़े पैमाने पर शराब सप्लाई करने का बेहद चालाक तरीका निकाला।अनाज से भरे कट्टों के अंदर शराब दरअसल, दतिया जिले के भांडेर का रहने बाला नावेद खान नामक यह तस्कर धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध मां पीताम्बरा की नगरी दतिया में ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी कर रहा था। खास बात यह थी कि वह अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेन की जनरल बोगी का इस्तेमाल करता था। वह शराब को ऐसे छि...