भदोही, अक्टूबर 23 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रेवड़ा परसपुर रेलवे फाटक के पश्चिमी छोर मंगलवार की रात अज्ञात महिला की मौत हो गई। गाड़ी में फंसकर पांच सौ मीटर तक शव जाने के कारण पुलिस के हाथ साड़ी, बाल एवं शव के टुकड़े लगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतका की उम्र 25 से 30 साल के बीच होगी। रजपुरा पुलिस चौकी के जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उत्तर रेलवे के उक्त रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात रेलवे लाइन किनारे एक महिला इधर-उधर घूम रही थी। ऐसा वहां के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। ट्रेन की जद में आने के बाद उसकी मौत हो गई। रजपुरा पुलिस और जीआरपी पुलिस चौकी के जवान रात में ही मौके पर पहुंचे। वहां पर पुलिस को शव कई टुकड़ों में मिला। आलम यह रहा कि साड़ी और बाल से पहचान किया गया कि मृतका महिला होगी। चौकी इंचार्ज रजपुरा अजय ओझा ने बताया क...