बलिया, जुलाई 20 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन की चपेट में आकर शुक्रवार की रात एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार और मोहल्ला में मातम पसर गया। कस्बा के वार्ड संख्या पांच निवासी 27 वर्षीय पंकज ठठेरा जन सेवा केंद्र चलाता था। रोज की तरह घर से जिम जाने के लिए निकला था। रात में कुछ लोगों की नजर टाउन एरिया से सटे तेंदुआ ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर घायलावस्था में पड़े पंकज के उपर गयी तो उन्होंने मामले से उभांव पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके पास मौजूद मोबाइल आदि के जरिये पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पहु...