फिरोजाबाद, जून 21 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में रेलवे कॉरिडोर पर ट्रेन से घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान सरकारी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया है। थाना लाइनपार के सोफीपुर के समीप रेलवे कॉरिडोर पर शनिवार दोपहर एक युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...