भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर गुरुवार की सुबह करीब 4:36 बजे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अकबरनगर के इंग्लिश चिचरौंन गांव के पास जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस के इंजन के आगे अचानक एक भैंस आ गयी। जिसके कारण भैस का मलबा इंजन में फंस गई। इस कारण ट्रेन डाउन लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। हादसे के समय ट्रेन में हजारों यात्री सवार थे। रेल चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। हालांकि, जब तक ट्रेन पूरी तरह थमी, तब तक भैंस ट्रेन के साथ कुछ दूरी तक घसीटती चली गई। बताया गया कि चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन भैंस ट्रैक से नहीं हटी और ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और रेल कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन में फंसी भैंस को बाहर निकाला गया और ट्रैक को साफ क...