अररिया, अक्टूबर 29 -- अररिया- गलगलिया रेल मार्ग पर लक्ष्मीपुर स्टेशन के समीप सोमवार शाम की घटना लक्ष्मीपुर मंडल टोला वार्ड संख्या 4 का था रहने वाला, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया- गलगलिया रेल मार्ग पर लक्ष्मीपुर स्टेशन के समीप सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक झुब्बर मंडल लक्ष्मीपुर मंडल टोला वार्ड संख्या 4 निवासी स्व खोपरु मंडल का बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही सब इंसपेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति सदल बल को घटना स्थल पर पहुंचकर मामलेक ी जानकारी ली।परिजनों ने पोस्टमार्डम नहीं करने की बात कही। घटना के बाद परिजनों के घरों के घरों में कोहराम मचा था वहीं पूरे गांव में मातम पसरा था। परिजनों ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व को लेकर वे लोग व्यस्त थे। शाम के ...