बक्सर, अगस्त 25 -- चौसा। पटना-दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलखंड पर चौसा -बक्सर स्टेशन के बीच स्थित पवनी कमरपुर हाल्ट के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक लगभग 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र में स्थित मानिकपुर (सेमरिया) गांव के रहने वाले भरत सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...