बोकारो, अक्टूबर 5 -- आद्रा- बोकारो रेलखंड तलगडिया बांधडीह स्टेशन के बीच टीटी लाईन के बीच शनिवार को 22 बर्षीय युवक जाहिर हुसैन शाह की मालगाड़ी के चपेट आने से मौत हुई है। घटना फुटलाही रेलवे पुल के समीप सुबह की है। मालगाड़ी आद्रा से बोकारो जा रही थी। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग जुट गए। परिजन भी पहुंचे।रेलवे पुलिस व थाना सियालजोरी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की पहचान जाहिर हुसैन शाह गाँव जाला थाना पिंडाजोरा बोकारो के रूप में हुई मृतक के बड़े भाई जाबांज शाह का इलेक्ट्रो स्टील चंदाहा रोड पर टायर पंचर का दुकान है मृतक का मौसी घर व मामा घर चंदाहा में है। मृतक के भाई जांबाज शाह ने बताया कि जाहिर हुसैन डेढ़ महीने से मौसी घर में रहता था। घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।...