आरा, अगस्त 29 -- -आरा-आसाराम रेलखंड पर गड़हनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह हादसा -ऑटो पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट आने से गयी जान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम रेलखंड पर भोजपुर जिले के गड़हनी रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से स्कूल जा रही एक शिक्षिका की मौत हो गई। ऑटो पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। हादसे को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। मृत शिक्षिका नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के पूर्वी गेट स्थित कनकपुरी वार्ड नंबर 41 निवासी मनीष कुमार की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी थीं। 2024 में बीपीएससी की परीक्षा पास करने बाद उनकी शिक्षक के पद पर बहाली हुई थी। वह अगिआंव प्रखंड के बेरथ गांव स्थित अपग्रेड हाई स्कूल में पोस्टेड थी...