हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के मथुरा रोड पर गांव कछपुरा के पास बुधवार देर रात स्कूल वैन मालिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों को गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव मिला। उसकी ग्रामीणों ने कपड़ों से पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी 38 वर्षीय नीरज पुत्र बच्चू सिंह अपनी स्कूल वैन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की रात नीरज खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकल गया, लेकिन आधी रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों को उसकी चिंता हुई और उसे रातभर इधर-उधर तलाश करते रहे। इसी दौरान गुरुवार सुबह गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे नीरज का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। ग्र...