आरा, फरवरी 7 -- -आरा-सासाराम रेलखंड पर बचरी रेलवे फाटक के पास की गुरुवार की देर शाम हादसा -रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया साइकिल सवार अधेड़ आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम रेलखंड पर बचरी रेलवे फाटक के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। रिश्तेदार के घर जाने के दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम वह ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक पीरो थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी स्व.अमावस राम के 52 वर्षीय पुत्र गोधन राम थे। वह कपड़ों पर आयरन करने का काम करते थे। सूचना मिलने पर पीरो थाने की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, मृत अधेड़ के बेटे सुदामा ने बताया कि गुरुवार की शाम वह साइकिल से अपने रिश्तेदार के घर बगल के सेदहा गांव जा रहे थे। इसी बीच बचरी रेलवे फा...