समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- हसनपुर। ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षा सेवक राम सेवक बैठा ग्राम शंकरपुर की मौत हो गई। वे चुनाव ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सिंघिया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गये। जिस से उनकी मौत हो गई। वे मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में मतदान कराने गये थे। राम सेवक बैठा मध्य विद्यालय बड़गांव में शिक्षा सेवक के पद पर पदस्थापित थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इधर राजकीय मध्य विद्यालय बड़गांव में शोकसभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत शिक्षा सेवक को श्रद्धांजलि दी। वे हसनपुर प्रखंड में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पद पर भी कार्यरत थे। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...