फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना टूंडला क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर शिक्षामित्र की मौत हो गई। वह थाना उत्तर क्षेत्र का दीनदयाल पुत्र वीरपाल था। परिजनों ने उसकी गुरुवार को अस्पताल में पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना टूंडला क्षेत्र में युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। शव की पहचान न होने पर शव को अज्ञात के रूप में शव जिला अस्पताल के विच्छेदन गृह में रखवा दिया था। उसके परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान दीनदयाल पुत्र वीरपाल के रूप में की। वह सत्य नगर टापा का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि दीनदयाल शिक्षामित्र था। वह अपनी पुत्री के लिए लड़का देखने ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में टूंडला ओवर ब्रिज के समीप वह ट्रेन से गिर गया। शव को देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का प...