मुजफ्फर नगर, मई 12 -- रविवार की देर रात को टबीटा फाटक के समीप ट्रेन की चपेट मे आने से एक पचास साल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में व्यक्ति की मौत की खबर से कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के टबीटा फाटक के समीप रविवार की देर रात 50 वर्षीय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन के चालक ने स्टेशन पर व्यक्ति के बारे में जानकारी दी। सूचना पर जीआरपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। देर रात को मृतक की पहचान लोकेश निवासी टिटौडा के रूप में हुई। लोकेश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। बताया गया है...