मेरठ, नवम्बर 6 -- वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक 45 वषीर्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक की पहचान नई बस्ती निवासी टोनी के रुप मे हुई है। मृतक टोनी बागपत रोड पर दुकान पर नौकरी करता था। बुधवार रात को साइकिल से सवार होकर घर लौट रहा था। मलियाना फाटक पार करने के दौरान वंदे भारत ट्रेन की चपेट में मौत हो गई। उधर , टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा का कहना हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...