भागलपुर, अप्रैल 26 -- सुल्तानगंज-भागलपुर रेलखंड स्थित तिलकपुर गांधी घर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत बुधवार को हो गई‌ थी। जिसकी पहचान शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने की। मृतक की पहचान कैलाश चौधरी (60) शाहाबाद, गंगापुर, सुल्तानगंज के रूप में हुई। परिजनों ने बताया की उनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहता है। उन्हें एक पुत्री है जो कभी आती नहीं है। थाना ने परिजनों को शव लेने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...