फिरोजाबाद, मई 10 -- रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की कट कर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जनपद एटा के तिरसिनी निवासी 65 वर्षीय चंद्रवती पत्नी बहोरन सिंह शुक्रवार की रात में रेलवे लाइन पार कहीं जा रही थी। तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवाने के बाद सूचना परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...