कोडरमा, मार्च 21 -- कोडरमा। जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी पेट्रोल पंप के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है। घायल की पहचान चंदवारा निवासी 40 वर्षीय मेघलाल रजक,पिता- भुवनेश्वर रजक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मेघलाल रजक अपने घर से खेत पर काम करने जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...