बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान असंतुलित होकर गिर जाने और ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की मौत से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के परोरा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र सिंकू कुमार के रुप में की। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन के साथ दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की क्षत-विक्षत लाश को देख चीत्कार कर उठे। इससे स्टेशन परिसर का माहौल गमगीन हो गया। वहीं, दूसरी तरफ हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खगड़िय...