बेगुसराय, अगस्त 5 -- बखरी,निज संवाददाता। खगड़िया-समस्तीपुर रेलखण्ड के रामपुर ढाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रामपुर निवासी योगेंद्र उर्फ राजो पासवान के 26 वर्षीय पुत्र हरदेव पासवान की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार हरदेव सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी काजल कुमारी से चाय पीने की बात कहकर घर से निकल गया। इसके बाद वह दिनभर घर नहीं लौटा। परिजनों ने दिनभर तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। बाद में सूचना मिली कि ढाला नंबर आठ के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पत्नी, स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने शव की पहचान हरदेव पासवान के रूप में की। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक हरदेव अपने पीछे पत्नी काजल कुमारी और नवजात समेत चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। इ...