गोंडा, जुलाई 12 -- नवाबगंज, संवाददाता ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनकापुर -अयोध्या रेल ट्रैक पर सिरसा फार्म के सामने शनिवार की सुबह करीब 6 बजे रेलवे ट्रैक कर एक 27 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। कटरा स्टेशन के जीआरपी चौकी के इंचार्ज राकेश राय ने बताया कि सुबह सात बजे के पहले मनकापुर से अयोध्या की तरफ गई मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना उन्हें दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोग शव की पहचान नहीं कर पाए। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास एक पर्स तथा राशन कार्ड मिला, जिस पर संजय पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ता...