बांका, जनवरी 1 -- अमरपुर/बाराहाट, हिटी। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के एक युवक की गुरूवार को ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के प्रकाश तांती का पुत्र सागर तांती (22) की बाराहाट के समीप चपरा कोल्था हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से रिश्तेदार के घर बौंसी जाने की बात कह कर निकला था। इस बीच गांव में सूचना आई कि वह ट्रेन से कट गया है। सूचना मिलते ही मृतक के पिता प्रकाश तांती, मां रेखा देवी, पत्नी वर्षा कुमारी समेत अन्य परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व ही उसकी शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में हुई थी।‌वह गांव में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। मृत...