मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- शुक्रवार को जानसठ रोड फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। एक युवक जानसठ रोड पर टूटी पड़ी बाउंड्री को पार कर रेलवे लाइन को पार कर दूसरी ओर जा रहा था। इसी दौरान लाइन पर मालगाड़ी आ गई। ट्रेन की आवाज सुनाई देने के कारण युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया।पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...