दरभंगा, फरवरी 27 -- दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर अललपट्टी रेलवे गुमटी के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रेन के नीचे आ जाने से उसके दोनों हाथ कट गए। उसका एक पांव भी कट गया। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में आसपास के लोग वहां जुट गए। युवक बुरी तरह तड़प रहा था। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तीन युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया। जानकारी मिलने पर बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार भी युवक की सुधि लेने डीएमसीएच पहुंचे। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी भी इमरजेंसी विभाग पहुंचीं। चिकित्सकों ने बताया कि उसे अविलंब ब्लड चढ़ाने की जरूरत है। अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके इला...