बेगुसराय, फरवरी 24 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी-तेघड़ा रेलखंड स्थित गुमटी संख्या 7-8 के बीच में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक का एक पैर कट गया। घटना के बाद मौत से जूझते उक्त गंभीर रूप से घायल युवक द्वारा अपनी जान बचाने को लेकर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने की आवाज सुन लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। लेकिन, घटनास्थल पर पहुंचने वाले सभी लोग दर्द से कराहते उक्त युवक को देख सिर्फ तमाशबीन बने उसे देखते रहे। किसी ने भी उस युवक की मदद के लिए हाथ बढ़ाना मुनासिब नहीं समझा। इसी बीच किसी डायल 112 की पुलिस टीम को घटना की सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और तड़पते हुए घायल युवक को बचाने और उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश में जुट गई। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फिर सभी ने मिलकर घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसर...