प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। मनौरी रेलवे स्टेशन के पास तीन मई को ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले व्यक्ति की तीन दिन बाद शिनाख्त हो गई है। पूरामुफ्ती के फतेहपुर रोड निवासी रवि कुमार ने बताया कि उनके 55 वर्षीय पिता सुरेश कुमार लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिले, तो वह सोमवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। वहां पर शव देखकर शव की पहचान की। तीन मई को मनौरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई थी। मृतक के दो बेटे, दो बेटी व पत्नी रामलली हैं। बेटे की मुताबिक, सुरेश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शिनाख्त पर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...