गोरखपुर, जुलाई 12 -- पिपरौली। गीडा क्षेत्र के गाहासाड़ रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर पूरब गुरुवार की रात एक अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया था। चालक की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजवाकर पहचान में जुटी हुई थी। शुक्रवार देर शाम शव की पहचान गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ वार्ड नंबर 12 निवासी 65 वर्षीय सत्यार्थी निषाद के रूप में हुई। उनके बेटे सूरज ने कपड़ों से पिता की पहचान की। उसने बताया कि पिता रात में खेत की रखवाली करने गये थे। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...