आगरा, अगस्त 5 -- सहावर थाना क्षेत्र में मोहल्ला बाई नगर स्थित रेलवे आउटर सिग्नल पर एक महिला व उसकी मासूम बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिए और उनकी शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। पुलिस के मुताबिक रेलवे पुलिस को सोमवार को सुबह आउटर सिग्नल पर मां-बेटी की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत की जानकारी मिली। सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। अवंतीबाई नगर के आउटर सिग्नल पर रेलवे लाइन किनारे मां-बेटी के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिए और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतका की शिनाख्त 23 वर्षीय काजल पत्नी सतेंद्र निवासी इतवारपुर सहावर के रूप में हुई...