दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। शाहगंज स्थित 22 नंबर रेलवे गुमटी पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बहादुरपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतका की पहचान शाहगंज, बेंता निवासी स्व. शिवकांत झा की पत्नी मंजुला देवी (70) के रूप में की गई। उनकी मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह वे सुबह की सैर करने घर से निकली थीं। रेलवे लाइन पार करने के दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...