जहानाबाद, नवम्बर 20 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से भाजपा नेता निरंजन कुमार बबलू के पुत्र 19 वर्षीय बबलू कुमार की जान चली गई। इस घटना से परिवार समेत गांव के लोगों में मातम पसर गया। उक्त युवक सेवनन गांव के निवासी थे। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक आशीष अन्य दिनों की तरह दौड़ का अभ्यास करने के लिए मसौढ़ी के मैदान में जाया करते थे। गुरुवार की सुबह भी वह दौड़ की प्रैक्टिस करने के बाद तारेगना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए और नदौल स्टेशन पर उतरकर पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे से अपने गांव सेवनन की ओर जा रहे थे। खबर के अनुसार जब वह रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रहे थे उस दौरान पटना से गया की ओर जाने वाली एक तेज ...