बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दनियावां-बिहारशरीफ रेललाइन पर लच्छूबिगहा हॉल्ट के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की जान चली गयी। मृतका मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी सुखाड़ी गोप की 61 वर्षीया पत्नी मुक्ति देवी हैं। परिजनों की माने तो महिला कम सुनती थी। ट्रेन पकड़ने के लिए लच्छु बिगहा हॉल्ट जा रही थी। हॉल्ट से पहले रेलवे क्रॉसिंग से पटरी पर होकर जा रही थी। तभी पीछे से ट्रेन आ गयी। ट्रेन की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर नगरनौसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...