मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- कुण्डवा चैनपुर ,नि.स.। रक्सौल दरभंगा रेल खण्ड के गुरहनवा स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त छपरा जिला निवासी राधे दास 60 वर्ष के रूप मे की गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसका यहां कोई नहीं था। वह करीब दस वर्ष से हीरापुर पोखर के पास मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करता था। मंदिर में मिले दान एवं लोगों के सहयोग से उसका जीवन यापन होता था। लोगों ने बताया कि विगत एक माह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कुण्डवा चैनपुर स्टेशन अधीक्षक अमर जायसवाल ने बताया कि सुबह 63374 पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गयी है। उन्होंने ने बताया कि पहले कुण्डवा चैनपुर पुलिस को मेमो दिया गया परन्तु अधिकार क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर कुण्डवा चैनपुर पुलि...