दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर मंगलवार की शाम 30 और 31 नंबर गुमती के बीच ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर तहकीकात करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बिजली निवासी रामचंद्र सहनी (75) के रूप में की गई। पुलिस से सूचना मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र सुरेश सहनी और रमेश सहनी ने बताया कि वे जल चढ़ाने ट्रेन से सिमरिया जा रहे थे। रात करीब 11.30 बजे पिता की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे अगली ट्रेन पकड़कर दरभंगा पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पिता खरथुआ स्थित ईंट भट्ठा में काम करते थे। मंगलवार की शाम खाना खाकर वे भट्ठा के...