मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र में मढकरीमपुर फाटक पर बाइक सवार व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान होने पर शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। गांव मढकरीमपुर निवासी 50 वर्षीय राजेश पुत्र घमंडी रविवार की देर रात को बाइक से खतौली से होते हुए गांव वापस लौट रहा था। गांव के समीप रेलवे फाटक पर पहुंचा तो फाटक बंद मिले। राजेश ने बाइक को फाटक से निकलने का प्रयास किया। फाटक मैन ने राजेश को ट्रेन आने की जानकारी दी,लेकिन उसने बातों को अनसूना कर बाइक को ले जाने लगा। बाइक को लाइन पर लेकर पहुंचा ही था कि एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। बाइक तो लाइन पार गई लेकिन जबकि राजेश ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति क...