चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा रेलवे स्टेशन के महुलडीहा रेल फाटक समीप नरंगासाई गांव के पास रविवार देर शाम ट्रेन के चपेट में आने से गुदड़ी प्रखंड बांदू पंचायत की मुखिया बिलासी लोमगा का पैर कट गया। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने घायल मुखिया को ईलाज के सीएचसी सोनुवा अस्पताल लाया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद उसे चाईबासा स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम गुदड़ी प्रखंड बांदू पंचायत की मुखिया बिलासी लोमगा सोनुवा बाजार से सोनुवा के नरंगासाई स्थित अपने घर लौट रही थी। इस दौरान हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग के अप लाइन पर गुजर रही एक ट्रेन के चपेट में आ गयी। जिससे वह घायल हो गयी। वर्तमान घायल मुखिया का ईलाज रांची स्थित रिम्स मेडिकल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...