मिर्जापुर, मार्च 21 -- पड़री। थाना क्षेत्र के रानी चौकिया गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से बर्तन कारोबारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार बिन्द पुत्र हरिशंकर बिन्द किसी काम से अपने गांव से मोहनपुर जा रहा था। गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पड़री थाने के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जितेंद्र को दो बच्चे हैं। बर्तन का कारोबार कर परिवार का भरण पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...